बीकानेरNidarIndia.com वॉलीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी दिवंगत मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में कपिल कीड़ा आश्रम मैदान में शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार से हुआ। पहले दिन दो मुकाबले हुए।




पहले मैच में बीकानेर सिक्स ने गरुमंडल टीम को पराजित किया। दूधिया रोशनी में हुए मुकाबले को देखने के लिए बडी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में मौजूद रहे। कर्यक्रम में षामिल हुए अतिथियों ने खेल को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया। साथ कहा कि खेल कोई भी हो उसे खेल भावना से खेलना चाहिए।
साथ ही अगले साल इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर कराने की बात भी की। प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान कन्हैया लाल कल्ला, विजयमोहन जोशी, जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), महेन्द्र व्यास, बंशीलाल पुरोहित सहित अतिथि शामिल हुए।
Post Views: 163
