बीकानेरNidarIndia.com स्दर थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए हवाला की आशंका में एक व्यक्ति को एक करोङ 36 लाख 5 हजार संदिग्ध भारतीय मुद्रा सहित गिरफृतार किया है। पकडे गया व्यक्ति भवानी शंकर प्रजापत से संदिग्ध राशि के संबंध में पूछताछ जारी।




पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार हरीशंकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, शालिनी बजाज पुलिस उपाधीक्षक वृत सदर के निकट सुपरविजन में 20 मार्च रात को पुलिस अधीक्षक बीकानेर के मौखिक आदेशानुसार सम्पूर्ण बीकानेर जिला में ए श्रेणी की नाकाबन्दी के आदेश जारी किए गए थे।
इसके बाद थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह राठौड पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में मय जाब्ता के दौराने नाकाबन्दी भीमसेन सर्किल बीकानेर के पास एक कार नम्बर त्श्र07ण्ब्।ण्6423 की मय चालक भवानी शंकर प्रजापत की तलाशी ली गई, तो उक्त कार की डिग्गी के अन्दर दो बैग मिले जिन्हें नियमानुसार खोल कर देखा गया तो बैगो के अन्दर कुल 1करोड 36 लाख 5 हजार रूपए भारतीय मुद्रा मिले जिनके बारे में डिटेनशुदा भवानीशंकर प्रजापत से उक्त इतनी अधिक मात्रा में भारतीय मुद्रा के बारे में पूछताछ की गई, तो वो संतोषजनक जवाब ने दे पाया।
उक्त भारतीय मुद्रा संदिग्ध व चुराई हुई होने की आशंका होने पर उक्त राशि को मौके पर ही बतौर वजह सबूत के तहत धारा 102 सीआरपीसी में जब्त लिया गया। डिटेनशुदा भवानीशंकर द्वारा इतनी अधिक मात्रा में भारतीय मुद्रा रुपए परिवहन करने में प्रयुक्त की गई कार को कागजात के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त की गई व गैरसायल भवानीशंकर प्रजापत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस भारतीय मुद्रा के संबंध में जांच कर रही है और इतनी बडी नगद राशि के संबंध में आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है, जांच से जैसी स्थिति होगी तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति भवानी शंकर प्रजापत पुत्र श्रीराम प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी नत्थूसर बास बताया जा रहा है।


