बीकानेरNidarIndia.comजिले के दो टेबिल टेनिस खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय टेनिस टीम में हुआ है।




जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष भँवर सिंह कांधल ने बताया कि बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी एवं अंजली सिंह जम्मू में 20 से 27 मार्च तक होने वाली 84 वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बीकानेर के ये दो होनहार खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह राठौड़ ने बताया कि इस सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपिनशिप की राज्य टीम में पुरुष वर्ग में हर्ष श्रीवास्तव, विवेक भार्गव, पारस पोपली, प्रियांश सिंह भाटी, शुभम ओझा और महिला टीम में आध्या सिन्हा,मनीषा शर्मा, यशिका शर्मा, अंजली सिंह एवं मौली शर्मा को शामिल किया गया है।
टीम के प्रषिक्षक जुगल राजपुरोहित और मैनेजर चिराग गहलोत होंगे। जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष केएल कल्ला और सचिव भवानी सिंह राठौड़ ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।
