बीकानेर NidarIndia.com अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड कर रही है।
शनिवार को रणजीतपुरा पुलिस ने गस्त के दौरान अखूसर चौराह राववाला रोड पर इम्मीलाल बिश्नोई गिरफतार निवासी रणजीतपुरा हाल एडीवाई को 2 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 110 नशीली गोलियॉ सहित गिरफतार किया है। थानाधिकारी रणजीतपुरा भूपसिंह सहारण पुनि ने टीम सहित इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान राकेश कुमार स्वामी थाना बज्जू को सौंपा गया है।
यह टीम रही सक्रिय..
कार्रवाई में भूपसिंह सहारण पुनि थानाधिकारी, मानसिंह कानि , प्रदीप कुमार कानि,गणेश कुमार कानि ,मोबताराम,जगदीश डीआर और विशेष योगदान गणेश कुमार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
Post Views: 112