बीकानेरNidarIndia.com इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की छात्रा सुरभि रंगा का आईआईटी मंडी (हिमाचल) के नव स्थापित इंडियन नॉलेज सिस्टम एवं मेंटल हेल्थ सेंटर में शोध इंटर्न के रूप में काम करेंगी।
ईसीबी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राहुल राज चौधरी ने बताया कि सुरभि मानव मस्तिष्क व इसकी कार्यप्रणाली एवं इससे जुड़े मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्यपर शोध करेंगी। इसके साथ ही बेहतर मनोण्स्वास्थ्य के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, आधुनिक इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डवलप्मेंट पर भी कार्य करेंगी।
इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल विभाग के विभागाध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि सुरभि रंगा बीते दो साल से विभाग की पीसीबी डिजाइन एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट लैब में विभिन्न औद्योगिक समूहों के लिए माइक्रोकंट्रोलर्स पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बना चुकी है। आईआईटी मंडी के कंप्यूटर विभाग के प्रो वरुण दास ने इंडियन नॉलेज सिस्टम और मेंटल हेल्थ एप्लीकेशन सेंटर में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित इलेक्ट्रॉनिक एवं मशीन लर्निंग एआई सिस्टम शोध के लिए आमंत्रित किया गया है।