बीकानेरNidarIndia.com शिक्षा विभाग में शनिवार को एतिहासिक डीपीसी कार्य करवाए जाने पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने प्रशंसा व्यक्त की है।
साथ ही पदाधिकारियों ने जयपुर स्थित आवस पर पहुंच कर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला का स्वागत किया। संघ के प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने प्रशंसा पत्र और प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
कमल नारायण आचार्य ने बताया कि शिक्षा संकुल जयपुर में स्थित संस्कृत शिक्षा निदेशालय के निदेशक भास्कर शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बीकानेर एवं पाली में मण्डल कार्यालय खोलने की मांग कर वार्ता की गई संस्कृत शिक्षा निदेशक ने बताया कि संघ की मांग के आधार पर मण्डल कार्यालय खोलने के प्रस्ताव शासन सचिवालय राज्य सरकार को भिजवा दिए गए है।
आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति में आ रही बाधा को समाप्त करने के लिए नियमों में संशोधन करने का ज्ञापन खेमराज कमेटी को दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, शशिकांत त्रिपाठी, प्रवीण गहलोत, राजाराम यादव, अमान खान मौजूद रहे ।