बीकानेरNidarIndia.com शहर में मोटसाइकिल चोर बेखौफ है। वे बेधड़ होकर अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की पहुंच से दूर इन चोरों के हौसलें बुलंद है। तो दूसरी ओर आमजन बेबस है।
बैंक ऋण या गाढ़े पसीने की कमाई से सुविधा के लिए मोटरसाइकिल खरीदकर लाते हैं, तो उस पर बाइक चोरों गिद्द की तरह नजरें रखते हैं, पलक-झपकते ही वो बाइक पर हाथ साफ कर देते हैं।
ऐसे से मामले आम हो गए है, यह वारदातें रोजाना हो रही है, इसके बावजूद पुलिस की तरफ से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई खास बंदोबस्त नहीं है। ताजा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां मुरली मनोहर मंदिर के पीछे सुथारों के मोहल्ला निवासी महेश कुमार पुत्र चोरुलाल सुथार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च को गंगाशहर पेट्रोल पंप के समीप ११ से ७ बजे के बीच में उसकी मोटरसाइकिल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने हैड कानिस्टेबल संजय कुमार को जांच सौंपी है। गौरतलब है कि इन दिनों शहर के लगभग थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं, लेकिन चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।