बीकानेरNidarindia.com राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में गुरुवार से तीन दिवसीय सृजन प्रदर्शनी शुरू हुई। इसमें छात्राओं के प्रतिभा कौशल की अतिथियों सहित गणमान्यों ने सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के टेक्सटाइल डिजाइन, कोस्ट्यूम डिजाइन, ड्रैस मैकिंग और इलेक्ट्रोनिक्स विभाग की छात्राओं की ओर से तैयार किए सृजनात्मक कार्य को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी के महन्त विमर्शानन्द गिरी महाराज ने सृजन शक्ति नारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने चरित्र निर्माण एवं आत्माविश्वास संबंर्धन की शिक्षा दी। केवीआईसी के निदेशक प्रवीर कुमार ने छात्राओं को अपने कौशल को स्वरोजगार की तरफ बढ़ाने पर बल दिया। खादी मन्दिर के कृष्ण कुमार व्यास ने छात्राओं की प्रदर्शनी सराहना करते हुए कहा कि वे अपने बनाए उत्पादों को बाजार तक पहुंचाएं। प्राचार्य डॉ.संगीता सक्सेना ने स्वागत भाषण कार्यक्रम का आगाज किया। साथ ही महाविधालय की प्रगति से सभी को अवगत करया।