बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर राजघराने की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी को कई गणमान्य लोगों सहित समिति पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है। बुधवार को मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा भी जूनागढ़ पहुंचे। उन्होंने बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी से मुलाकात की और पूर्व राजमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।




महापौर ने जताई संवेदना…
नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने जूनागढ़ पहुंचकर राज पविवार को ढांढस बंधाया। बैठक में शोक संतप्त परिवारजनों से शोक संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने पूर्व राजमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बीकानेर पूर्व से विधायक और राजकुमारी सिद्धि कुमारी, मधुलिका कुमारी सहित अन्य परिवारजनों से मुलाकात की। महापौर ने बताया की राजमाता के देहावसान के समय किसी पारिवारिक कारण से बीकानेर से बाहर होने के कारण वे अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाई।
राजमाता का बीकानेर और राजस्थानी भाषा के प्रति लगाव चिरस्मरणीय रहेगा। महापौर ने कहा की इस बात का मलाल उन्हे आजीवन रहेगा की वे राजमाता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई। महापौर सुशीला कंवर के साथ महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,पार्षद अनूप गहलोत,अशोक माली सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।


करणी नगर विकास समिति ने दी श्रद्धांजलि…
करणी नगर विकास समिति की ओर से बुधवार को डा.करणीसिंह उद्यान, करणीनगर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रीकरणीनगर विकास एवं सतर्कता समिति के तत्वावधान में हुई श्रद्धांजलि सभा में करणीनगर, गांधीनगर, इन्द्रप्रस्थ, कैलाशपुरी आदि के निवासियों ने शामिल होकर राजमाता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। समिति अध्यक्ष समुद्रसिंह राठौड़ सहित गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रृद्धाजंलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त राजपरिवार को इस दुख: समय से उबारने की कामना की।
साथ ही श्रीमद्भगवद् गीता के आठवें अध्याय का पाठ किया गया। इस दौरान समुद्रसिंह, धु्रवेन्द्रसिंह, कन्हैयालाल पंवार, रवि भल्ला, रामसिंह, दलबीरसिंह, श्याम सारड़ा,पुष्कर शर्मा, दिनेशसिंह, जीवराजसिंह, प्रभुराम, अनिल कुमार शर्मा और अरविन्द सिंह शेखावत सहित गणमान्य लोगों ने जूनागढ़ पहुंचकर संवेदना जताई और विधायक सिद्धि कुमारी सहित परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
