कोलकाताNidarIndia.com रामदेव बाल मंडल रुणिचा-कोलकाता के तत्वावधान में 19 मार्च को श्री तारकेश्वर धाम के समीप मानव सेवा ट्रस्ट वृद्धाश्रम, मालिया स्टेशन के पास होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।




आयोजन से जुड़े जेठमल रंगा ने बताया कि इस मौके पर फूलों की होली विशेष होगी। साथ ही कथा वाचक महेश-राकेश लोक देवता बाबा रामदेवजी की कथा और भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। श्रद्धालुओं में केशरिया ठंडाई का वितरण किया जाएगा।
Post Views: 87
