बीकानेरNidarIndia.com मुरलीधर पुरोहित (मुरली पान वाला) की स्मृति में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह 20 से 23 मार्च तक कपिल क्रिड़ा आश्रम मैदान में दूधिया रोशनी में होगा।




आयोजन से जुड़े दीपक कल्ला ने बताया की इस प्रतियोगिता का उदघाटन 20 मार्च को शाम 7 बजे होगा उदघाटन मैच वरिष्ठ खिलाडिय़ों के साथ किया जाएगा। कल्ला ने बताया की प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा और विजेता टीम को 11000 रुपए और उपविजेता टीम को 7100 रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। टीमों की एन्ट्री १७ मार्च तक की जाएगी।
Post Views: 103
