बीकानेरNidarIndia.com ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने शिकंजा कस लिया है। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल पर विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 402 व्यक्तियों से 1,30,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।




उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान चूरू को बेस रखकर बीकानेर -सूरतगढ़- हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-सिरसा-भिवानी-रेवाड़ी मार्गों पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
इसमें ट्रेन संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़ डेमू, 20404 बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट, 19807 कोटा-हिसार, 14813 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14864 रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस और 20403 प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट सहित 38 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इसमें कुल 402 लोगोंं के खिलाफ अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,30,000 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रेवाड़ी, भिवानी,सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर के टिकट चेकिंग दस्ते के 20 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे।
