बीकानेरNidarIndia.com नाल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 163 पेटी शराब और वाहन बरामद किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की।




पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए रहे विशेष अभियान अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाई करते हुए हरीशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) और सीओ सदर शालीनी बजाज, थानाधिकारी विक्रमसिह चारण के नेतृत्व में मंगलवार को एनएच 11 रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान बीकानेर की ओर से से पिकअप गाड़ी आई जिसकी जांच की गई तो, गाड़ी में शराब के कार्टून भरे हुए थे।
इस दौरान दो लोग अंदर बैठे थे। कार्टून में कुल 163 पेटी अवैध शराब अलग-अलग प्रकार के ब्राण्ड की है, दोनों लोगों से नाम पूछे तो चालक ने अपना नाम सुखदेव सिंह बिश्नोई पुत्र बालूराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी जम्भेश्वर मंदिर के पास तिलकनगर बताया, चालक के बराबर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण बिश्नोई पुत्र चौखाराम उम्र 22 साल निवासी गुरुद्वारा के सामने तिलकनगर बताया। दोनों के पास अवैध शराब जब्त किए जाने पर अभियोग पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों से गहनता पूछताछ चल रही है।
