मुम्बई डेस्कNidarIndia.com फिल्म अभिनेता और निदेशक सतीश कौशिक का आज तडक़े निधन हो गया। वे 67 साल के थे। कई फिल्मों में हास्य भूमिका में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके कौशिक के निधन पर उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने इसकी पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है कि मत्यु इस जीवन का अंतिम सच है, यह बात जानता हूं, लेकिन सतीश अब तुम्हारे बिना जिन्दगी पहले जैसे नहीं रहेगी। उन्होंने लिखा है कि ४५ साल की दोस्ती पर ऐसे पूर्ण विराम लगेगा सपने में भी सोचा नहीं था।
‘जाने भी दो यारो’ से शुरू किया सफर
सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। उनकी शरुआती शिक्षा दिल्ली में हुई थी। स्नातक करने बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में प्रवेश लिया। कौशिक ने फिल्मी सफर 1983 में ‘जाने भी दो यारों’ से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, इसके अलावा कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी। कई बड़े अभिनेताओं को अपनी फिल्मों में निर्देशित भी किया है।
उन्होंने अपनी पहचान निर्देश, निर्माता, लेखक और अभिनेता के रूप में स्थापित की। साथ ही फिल्मी पर्दे पर कॉमेडियन भूमिकाओं में खूब पसंद किए गए। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिले। अनिल कपूर के साथ 1987 में आई फिल्म मिस्ट इंडिया में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने दीवाना-मस्ताना, 1990 में राम लखन, साजन चले ससुराल सहित दर्जनों फिल्मों में हास्य भमिका निभाई। इसमें राम लखन और साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ।