बीकेईएसएल के लकी ड्रॉ विजेता 42 उपभोक्ताओं को मिले पुरस्कार - Nidar India

बीकेईएसएल के लकी ड्रॉ विजेता 42 उपभोक्ताओं को मिले पुरस्कार

बीकानेर Nidarindia बीकेईएसएल ने हर महीने समय पर बिजली का बिल जमा करने वाले उन 42 उपभोक्ताओ को गुरुवार को पुरस्कार दिए जो लकी ड्रॉ में सफल रहे।

बीकेईएसएल सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि इस लकी ड्रॉ योजना में सफल रहे अर्जुन राम को प्रथम उपहार के रूप में स्मार्ट फोन और ऑनलाइन बिल जमा करने वाले भिया राम को स्मार्ट फोन दिया गया। इसके अलावा दूसरे उपहार के रूप में पांच उपभोक्ताओं राजेंदर कुमार मुदगल, शिव रतन, बीकानेर लैंड डेवलपर्स, मोहम्मद अली और अलख नारायण काे डिनर सेट दिए गए। तृतीय पुरस्कार में 35 उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए के ग्रोसरी कूपन दिए गए। सभी पुरस्कार कंपनी के कमर्शियल हेड अचिंत्य गोस्वामी ने दिए।
इस योजना में एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 तक बिजली बिलों का पूर्ण भुगतान करने वाले उपभोक्ता शामिल किए गए। यह स्कीम सरकारी कनेक्शनों पर लागू नहीं थी। ड्रा में 63160 उपभोक्ताओं व विशेष पुरस्कार (ऑनलाइन) श्रेणी में 52019 उपभोक्ता शामिल हुए। इस योजना का लकी ड्रॉ पिछले दिनों बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश जी ने निकाला था।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *