बीकानेरNidarIndia.com ऑन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से बीकानेर साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल की टीम भी तत्परता दिखाते हुए लोगों को रिफण्ड दिलाने में मदद कर रही है।




ताजे दो मामले सामने आए है, जिनमें पीडि़तों को उनके रुपए वापस मिल गए। पहला मामला व्यास कॉलोनी निवासी प्रवीण व्यास का है। जिन्होंने 31 जनवरी को इस आश्यक की शिकायत सीसीआरसी को दर्ज कराई थी कि उनके पास अज्ञात नम्बर से कॉल आया की में क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ऐजेन्ट बोल रहा हूं, आपके कार्ड पर जो चार्जेज लग रहे है उन्हें बंद करने के लिए एक ओटीपी आया है।
वह बताओ, लेकिन जैसे ही नम्बर बताए परिवादी के क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत रूप से 2 लाख 4 हजार 194रुपए कट गए। शिकायत दर्ज होने के बाद ही सेल प्रभारी देवेन्द्र उपनिरीक्षक के नेतृत्व में प्रदीप कांनिस्टेबल ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में काम लिया गया क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। साथ ही पीड़त प्रवीण व्यास के खाते में सारे रुपए रिफण्ड करवाए। पैसे वापस आने का मैसेज परिवादी के मोबाइल पर आया तो प्रवीण व्यास ने साइबर सेल कार्यालय पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का आभार जताया।
महिला के 15 हजार रिफण्ड कराए…


ऑन लाइन ठगी के दूसरे मामले में भी साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए महिला के 15 हजार रुपए रिफण्ड कराए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को परिवादी मुक्ता प्रसाद निवासी स्वाति पांडे साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास 10 फरवरी को अज्ञात कॉल आया कि में आर्मी केन्ट बीकानेर से बोला रहा हूं, आपके पीसथेरोपी का क्लिनिक है, तो हमारे पास 100 बच्चें है जिनके थेरोपी करवानी है।
इसकी फीस बताई तो वह शख्स बोला कि हम 10 बच्चों को आज लेकर आ रहे हैं। कुछ समय बाद वापस कॉल आया कि बच्चों का गेट पास बनाने के लिए हमें पहले कुछ भुगतान आपको करना होता है, इसके लिए हमारे बॉस आपको कॉल करेगें। कुछ समय बाद एक अन्य नम्बर से कॉल आया कि आप मुझे दूसरे नम्बर से विडियो कॉल करिए तब आपको बता देता हू कि भुगतान कैसे आपके अकाउन्ट में ट्रांसफर होगा। उसके बाद उसने पीडि़ता के आईसीआईसीआई बैंक के खाते से 5,000 रुपए के तीन ट्रांजेक्शन में कुल 15,000 रुपए अनाधिकृत रूप से निकाल लिए।
इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद प्रभारी देवेन्द्र उपनिरीक्षक के नेतृत्व में सत्यनारायण कानि. ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में उपयोग लिया क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। इसके बाद 25 फरवरी को परिवादी स्वाति पाण्डे के खाते में 15 हजार रुपए रिफण्ड करवाए गए। इसका मैसेज मिलने के बाद स्वाति पांडे ने साइबर सेल कार्यालय पहुंचकर बीकानेर पुलिस का आभार जताया।
इन नम्बरों पर करें शिकायत दर्ज…
बीकानेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इसी तरह की ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत प्रभाव से साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करें। इसके लिए पुलिस ने 100, 0151.2206992, 7877045498 नम्बर जारी कर रखें है।
