बीकानेरNidarIndia.com मास्टर उदय क्लब समिति की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें पहला मैच विजय वीर क्लब कोटा ने 4-0 से मैच जीत लिया।




दूधिया रोशनी में हुए रोमांचक मुकाबले में विजय वीर क्लब कुनाड़ी कोटा शुरू से ही आक्रमक रही। मैच के 18वें मिनट में कोटा के ११ न.खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। फस्ट हाफ तक कोटा की टीम 1-0 से बढत बनाई।
मध्यांतर के बाद 55 वें मिनट मे कोटा की टीम ने2-0 की बढ़त हासिल की, इसके बाद कोटा की टीम ने मैच के 70 वें मिनट में टीम ने 4-0 से बढ़त बनाई। मैच समाप्ति पर कोटा कुनाडी की टीम ने सवाई माधोपुर टीम को 4-० से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि मैच के दौरान फिल्म अभिनेता फिरोज खान(महाभारत फेज अर्जुन) वृत्ताधिकारी दीपचंद, भाजपा नेता मोहन सुराणा, लालचंद सोनी, शिव कुमार सोनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


जोधपुर ने किया अगले दौर में प्रवेश…
वही दूसरा मैच एलाइट क्लब जयपुर और फुटबॉल अकादमी जोधपुर टीम के बीच खेला गया। इसमें जोधपुर की टीम 1-0 से विजयी रही। सचिव बृजमोहन पुरोहित (पप्पू सा)व अमित व्यास ने बताया कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सम्पत मास्टर की स्मृति में,बेस्ट स्कोरर,बेस्ट गोलकीपर,व्यक्तिगत पुरुस्कार पन्नालाल पुरोहित की स्मृति में प्रदान किए जा रहे हैं। इस मैच में मुख्य अतिथि डॉ गुंजन सोनी, डॉ. राहुल हर्ष, महेश व्यास, जतिन सहल, डॉ. आशुतोष शुक्ला अतिथि के रूप में रहे।
