बीकानेरNidarIndia.com मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति की ओर से मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को न्यू मारवाड़ क्लब व फुटबॉल अकादमी जोधपुर के बीच मैच खेला गया। दूधिया रोशनी में हुए मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम को जिताने के लिए खिलाड़ी गोल करने का प्रयास कर रहे थे।




मैच के 15 वें मिनट में न्यू मारवाड़ जोधपुर के विशाल ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बनाई। फस्ट हाफ तक न्यू मारवाड़ जोधपुर 1-0 से आगे चल रही थी। दूसरे हाफ में जोधपुर अकादमी ने न्यू मारवाड़ की टीम पर गोल करने का प्रयास करती रही 55 वें मिनट पर जोधपुर अकादमी को फ्री किक मिली, लेकिन उसे गोल नहीं बदल सके। न्यू मारवाड़ क्लब ने यह मैच 1-0 से जीत लिया। आज के मैच मे कर्म वीर, मनोज, हरीश, ओम प्रकाश ने रेफरी की भूमिका निभाई।
आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस, निदेशक शिक्षा विभाग गौरव अग्रवाल, नारायण व्यास( प्रबंधक बेसिक स्कूल), राजेंद्र पंवार ( उपमहापौर ), किशन पुरोहित (कोच साइकिलिंग), गिरिराज रंगा ( इंटरनेशनल खिलाड़ी साइकिल), चंद्र मोहन जागा, शिव कुमार सोनी, लाल चंद सोनी मौजूद रहे।
आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित (पप्पू सा)व अमित व्यास ने बताया कि प्रत्येक मैच में पहला गोल करने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपए शिव कुमार जोशी (फोमला महाराज)की स्मृति में दिया जा रहा है। क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि कल दो मैच खेल जाएंगे। पहला मैच करणी क्लब बीकानेर और मारवाड़ क्लब जोधपुर और दूसरा मैच विजय वीर क्लब कोटा व नवलगढ़ के बीच खेला जाएगा


