बीकानेरNidarIndia.com रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित टेंट व्यवसायी के यहां आग के कारण सामान के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग उठाई गई है। इस संबंध में राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन सौंपा।




इसके जरिए बताया गया है कि वर्तमान में कोविड काल से ही टेंट व्यवसाय मंदी की मार झेल रहा है और ऐसे में प्राकृतिक आपदा के कारण उद्योग तो खत्म हुआ है। साथ ही साथ परिवार की आजीविका पर भी खतरा मंडराने लगा है। आगजनी के कारण टेंट व्यवसायी का 20 लाख के करीब टेंट का सामान जलकर स्वाहा हो गया है, जिसमें कारपेट, बिस्तर, कुर्सी, कपड़ों के परदे, स्टेज, सोफा क्रॉकरी, बोर्ड आदि जलकर नष्ट हो गया।
पीडि़त टेंट व्यवसायी ने 18 फरवरी को ही आग लगने की सूचना गंगाशहर पुलिस थाना में दे दी गई। राज्य सरकार को प्राकृतिक आपदा से विनाश हुए व्यवसाय के प्रति सहानुभूति रवैया अपनाते हुए तुरंत उचित मुआवजा दिलवाया जाना चाहिए ताकि व्यवसाय पुन: जीवित हो सके और अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम हो सके।
