बीकानेर : मोहता चौक में भांग सम्मेलन कितने दिन चलेगा, यह कार्यक्रम होंगे, बता रहे बबला महाराज, देखें वीडियो... - Nidar India

बीकानेर : मोहता चौक में भांग सम्मेलन कितने दिन चलेगा, यह कार्यक्रम होंगे, बता रहे बबला महाराज, देखें वीडियो…

बीकानेरNidarIndia.com होलाष्टक के साथ ही शहरी क्षेत्र में होली की रंगत छाने लगती है। इसी कड़ी में इस बार भी 27 फरवरी से मोहता चौक में भांग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Preview YouTube video #@बीकानेर भांग सम्मेलन 2023/#मोहता चौक…

इस दौरान भांग प्रेमी निर्धारित समय सुबह 11:56 बजे रोजाना भांग का छणाव करेंगे। इस दौरान मंत्रोचारण, भजन, सत्संग के साथ चाट-पकौड़ी का लुत्फ भी उठाएंगे। आयोजन से जुड़े ओमप्रकाश जोशी(बबला महाराज) ने ‘निडर इंडिया’ को बताया कि भांग सम्मेलन आठ मार्च तक चलेगा। इस दौरान सम्मान समारोह के साथ साथ विजया प्रेमियों के चाय, नाश्ता की व्यवस्थाएं की जाएगी।

शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। बबला महाराज के अनुसार भांग सम्मेलन में मास्टर मदन जैरी, अजय देराश्री, केदार पारीक, ममियां महाराज,मदन महाराज जोशी, शेखर छंगानी,गणेश ओझा, शमशेर महाराज भदानी, मूलचंद बिस्सा, बलदेव बिस्सा, आशीष जोशी, जितेंद्र सिरोही, मोहित मारू सहित विजया प्रेमी भागीदारी निभाएंगे।

महानगरों से आएंगे…

आयोजनकर्ता बबला महाराज ने बताया कि इस सम्मेलन में शरिक होने के लिए हर साल की भांति इस बार भी चैन्नई, मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, सिकंदराबाद सहित महानगरों में रहने वाले होली के शौकिन और विजया प्रेमी भी बीकानेर आएंगे। होली के इस अनुठे कार्यक्रम से बीकानेरी होली परवान पर चढ़ेगी। इसका आगाज होलाष्टक से हो जाएगा।

Preview YouTube video #@बीकानेर भांग सम्मेलन 2023/#मोहता चौक…

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *