बीकानेरNidarIndia.com मास्टर उदय क्लब आयोजन समिति के तत्वावधान में तीसरा मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार से पुष्करणा स्टेडियम में शुरू हुई। पहले उद्घाटन मैच में न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर ने अलवर यूनाइटेड क्लब को 3-0 से पराजित कर दिया।




दूधिया रोशन में खेले गए मैच में दोनों ही टीमों के खिलाडि़य़ों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। समिति के शंकर बोहरा बताया कि गुरुवार को 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मास्टर उदय क्लब बीकानेर और सूर्य मंडल नवलगढ़ के बीच 7 बजे मैच शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच राजस्थान पुलिस व हनुमानगढ़ के बीच 9 बजे खेला जाएगा।
पहले दिन उद्घाटन के अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, महापौर, नगर निगम सुशीला कंवर, उपाध्यक्ष शहर भाजपा गोकुल प्रसाद जोशी, केंद्रीय जेल अधीक्षक, बीकानेर आर. अनंतेशवर, सर्राफा व्यापारी शिव कुमार सोनी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
