बीकानेरNidarIndia.com पिछमधरा सूं म्हारा पीरजी पधारिया, घर अजमल अवतार लियो, लांछा बाई सुगना बाई करे हर रो आरतो, हरजी भाटी चंवर ढुळे, खंमा-खंमा रे कंवर अजमाल रा…लोक देवता बाबा रामदेव के जयकारों और गुणगान से बुधवार शाम को रामदेव पार्क(भट्टोलाई) स्थित मंदिर गूंज उठा।
मौका था कोलकाता से आए रामदेव बाल मंडल की ओर से लोक देवता रामदेव बाबा की महाआरती का। मंडल के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास और भक्ति के साथ बाबा की ज्योत में भागीदारी निभाई। इस दौरान मंदिर परिसर में जयकारे गूंजते रहे। रामदेव बाल मंडल के तत्वावधान गुरुवार को पैदल जातरुओं का जत्था सुबह सात बजे भट्टोलाई स्थित रामदेव मंदिर से रवाना होगा। नाचते झूमते बाबा की भक्ति से सराबोर श्रद्धालु हाथों में पताकाएं लेकर एक सरीखे गणवेश में निकलेंगे।
एक मार्च को होगा जम्मा…
मंडल के सचिव बिमल केडिया ने निडर इंडिया को बताया कि हर साल की भांति इस बार भी रामदेवरा पहुंचने पर वहां पर बाबा रामदेवजी का संगीतमय जम्मा(कथा) होगी। इसमें कोलकाता के कलाकार भागीदारी निभाएंगे। साथ ही बाबा की ज्योत की जाएगी। फूलों की होली बाबा को खेलाई जाएगी। मंडल के संरक्षक जेठमल रंगा ने बताया कि इस बार पैदल संघ में 30 श्रद्धालु आए हैं, वहीं बीकानेर से भी करीब 30 श्रद्धालु पैदल यात्रा में शामिल होंगे।
सुबह आरती के बाद होगी रवानगी…
मंडल सचिव के अनुसार रामदेव पार्क के समीप स्थित मंदिर में सुबह सात बजे आरती की जाएगी। इसके तुरंत बाद ही पैदल जत्थे रवाना हो जाएगा। पहला पड़ाव गजनेर में रहेगा। पैदल यात्री कोलायत, दियातरा, नोखड़ा, बाप, शेखासर होते हुए रामदेवरा पहुंचेंगे। पैदल यात्रियों के लिए रास्ते में भोजन और आवास की व्यवस्थाएं रहेगी।