क्राइम : नकबजनी का एक आरोपी गिरफ्तार, नोखा पुलिस की कार्रवाई  ... - Nidar India

क्राइम : नकबजनी का एक आरोपी गिरफ्तार, नोखा पुलिस की कार्रवाई  …

बीकानेरNidarIndia.com नोखा कस्बे में सात माह पूर्व नकबजनी की वारदात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी सूने मकानों की रैकी कर चोरी, नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग का सदस्य है। पुलिस आरोपी से अनुसंधान कर रही है। ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे जैन चौक निवासी देवकिशन पुत्र छगनलाल सोनी ने इस संबंध में 21 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि 19 अप्रेल २०22 को माता-पिता का इलाज कराने के लिए जोधपुर था।

पीछे से 20 जून 2022 को पडौसी मेघराज सोनी ने फोन कर बताया कि आपके घर का मुख्य दरवाजा खुला पडा व ताले टूटे हुए है, तो उसी शाम को करीब 5:00 बजे नोखा आया और देखा कि मुख्यद्वार खुला है, जिसके दोनों ताले टूटे हुए थे, फिर देखा तो अंदर के ताले टूटे हुए थे व घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद रुपए पर कोई अज्ञात चोर हाथ साफ कर गया। प्रकरण दर्ज करने के बाद अनुसंधान भोलाराम उनि को सौंपा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन और सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलि अधीक्षक ग्रामीण, भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए संदिग्ध, पूर्व में चोरी व नकबजनी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों से अनुसंधान कर, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपी शिवगिरी पुत्र किसनलाल उम्र 52 साल निवासी नत्थूसर गेट के बाहर को दस्तयाब किया, पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण की घटना में बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी हैं।

गिरफ्तार शुदा आरोपी शिवगिरी की जानकारी नोखा के नकबजन महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सूर्या से होने के कारण प्रकरण की घटना को अंजाम दिया गया। प्रकरण में आरोपी शिवगिरी का साथी सुरेशसिंह उर्फ सूर्या आले दर्जे का नकबजन हैं जिसके विरूद्ध पूर्व से चोरी व नकबजनी के 13 प्रकरण दर्ज हैं तथा आरोपी महावीर भार्गव के विरूद्ध भी पूर्व से एनडीपीएस एक्ट, चोरी व मारपीट के 07 प्रकरण दर्ज है।

यह टीम रही सक्रिय…

उक्त वारदात के खुलासे में भोलाराम उनि व कैलाश बिश्नोई कानि. पुलिस थाना नोखा की विशेष भूमिका रही।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *