पहलीबार दूधिया रोशनी में होंगे सभी मैच
बीकानेरNidarIndia.com फुटबॉल खेल प्रेमियों के लिए खुश खबरी! बीकानेर शहर में उन्हें एक बार फिर से फुटबॉल खेल के प्रति जुनून देखने को मिलेगा। मौका होगा मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का।




Preview YouTube video #@मास्टर उदय # गोल्ड कप फुटबॉल / प्रतियोगिता २२ से…

विजेता को मिलेगा 21 हजार का नकद पुरस्कार
समिति अध्यक्ष महेन्द्र व्यास के अनुसार इस बार प्रतियोगिता में विजेता को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं द्वितीय स्थान पर रहने वाली रनरअप टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलाव वरिष्ठ खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
आवास व भोजन की व्यवस्था…


बाहर से आने वाली टीमों को ठहराने और उनके भोजन की व्यवस्था के लिए जिम्मेवारियां सौंपी गई है। सभी खिलाडिय़ों के ठहरने की उत्तम व्यवस्थाएं की गई है।
अगले साल राष्ट्रीय स्तर की योजना…
समिति अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बातचीत के दौरान बताया कि अगले साल उनकी योजना है कि मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बीकानेर में कराई जाए। साथ ही महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों को भी मौका दिया जाए। इसके प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेस में जेपी व्यास, जतिन सेहल, उदय क्लब के संरक्षक शिव शंकर बोहरा, अमित व्यास, शिव नारायण पुरोहित ने भी विचार रखें। इसी दौरान पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह टीमें लेंगी भाग…
प्रतियोगिता में मुख्य मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब जोधपुर, विजय वीर क्लब कोटा जिला फुटबाल संघ बारां, हनुमानगढ़, न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर, जिला फुटबॉल संघ अलवर, उदयपुर का राजस्थान पुलिस सूर्य मंडल नवलगढ़, मेजबान उदय क्लब, करणी क्लब बीकानेर, निंबाड़ा की टीमें शामिल होगी।
संरक्षक शिवनारायण पुरोहित के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। समिति सचिव अमित व्यास व बृज मोहन पुरोहित (पप्पसा) ने बताया कि विजेता टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को 11000 रुपए का नकद पुरस्कर राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। सोमवार शाम पांच बजे प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए डीजे निकाला जाएगा।
ट्रॉफी का हुआ लोकार्पण…
इस दौरान उदय गोल्ड कप ट्रॉफी का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया। अरूण इस मौके पर प्रकाश शर्मा आयुक्त नगर निगम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, लाल चंद सोनी, जुगल राठी अध्यक्ष व्यापार उद्योग मंडल, डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉ गुंजन सोनी, प्रिंसिपल एसपी मेडिकल कॉलेज, पंडि़त राजेन्द्र किराड़ू, धनपत चायल, अरुण व्यास, प्रदेशाध्यक्ष जवाहर बाल मंच आदि उपस्थित रहें।
