बीकानेरNidarIndia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर पदोन्नति की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को शिक्षा मंत्री डा.बीडी कल्ला से बीकानेर में उनके निवास पर मुलाकात की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर पदोन्नति तो हो गई है लेकिन अभी तक पदस्थापन आदेश जारी नहीं किए गए है। जिसे जल्द ही जारी किए जाए।

वहीं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों (राजपत्रित) के अनुभाग आवंटन के आदेश निदेशक के निजी अनुभाग स्तर से अनुभाग स्तर से तत्काल जारी करने, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों पर पदोन्नत कार्मिकों का पदस्थापन शिक्षा निदेशालय में अनुभाग आवंटन सामान्य प्रशासन अनुभाग स्तर से तत्काल जारी करने के निर्देश अधिकारियों को देने की मांग रखी गई। साथ ही पुरस्कार एवं पदौन्नति मामलों में तथ्यों को छिपाने एवं तोड़ मरोड़क़र प्रस्तुत करने वाले समस्त अधिकारियों, कार्मिकों, स्तरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी रखी गई।






