बीकानेरNidarIndia.com देशनोक थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के बीरमसर निवासी परिवादी लिछमणराम पुत्र दीपाराम ने इस संबंध में 4 जनवरी को देशनोक थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री शादी वर्ष 2017 में देशनोक निवासी किशनाराम पुत्र मांगीलाल के साथ की थी। परिवादी का आरोप है कि शादी के बाद उसकी पुत्री का पति किशनाराम व ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम देने की बात को लेकर उसे तंग परेशान व मारपीट करते थे।
इससे परेशान और तंग होकर उनकी पुत्री ने 4 जनवरी 2023को अपने ससुराल देशनोक में ही फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा को सौंपा गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशानुसार और सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निकट सुपरविजन में भवानीसिंह इन्दा वृताधिकारी नोखा के नेेतृत्व में रूपाराम जाट उनि थानाधिकारी देशनोक ने टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। इस दौरान सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर और तलाश की।
इसके बाद अभियुक्त किशनलाल पुत्र मांगीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी देशनोक को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।