बीकानेरNidarIndia.com शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिला पुलिस ने विशेष टीम और जेएनवीसी थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस तरह के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




दोनों से पूछताछ चल रही है। परिवादी प्रवीण शर्मा ने इस संबंध में एक मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया था कि 09 फरवरी को शाम करीब 5:44 बजे उनकी पत्नी अपने घर(५-ई ३७०) के बाहर खड़ी थी। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार आए और उनकी पत्नी के गले में से सोने की चेन तोडक़र ले गए। मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू की। गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गोपनीय सुचनाएं एकत्रित की, मुखबीर मामुर किए।
घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले साथ ही सभी संभावित बदमाशों पर निगरानी रखी गई। पूर्व में वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों पर निगरानी रखनी शुरू की, जमानत पर आए बदमाशों के बारे में सूचना जुटाई व बीकानेर के आस-पास के जिलों से भी उनके बारे में सूचना ली गई। साथ ही महत्वपूर्ण तथ्य निकल कर पुलिस टीम के सामने आए। पुलिस की टीमों के प्रयास के बाद प्रकरण में आरोपी राजकुमार उर्फ राहुल और चाहात कुमार को दस्तयाब किया गया। अनुसध्ंाान से जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन व छिनी गई सोने कि चेन बरामद की गई ।
दौराने पूछताछ:- पुलिस द्वारा दस्तयाब किए गए आरोपी राजकुमार उर्फ राहुल व चाहात कुमार ने बताया कि बीकानेर में वारदात करने की योजना काफी दिनों से बना रहे थे, लेकिन बदमाश कई दिनों से मौके की तलाश में थे और 09 फरवरी को घटना को अंजाम देने का निर्णय किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी…
राजकुमार उर्फ राहुल पुत्र छगनलाल उर्फ कालू खत्री पंजाबी उम्र 23 साल निवासी खैरपुर भवन के पीछे कमला कॉलोनी, चाहात कुमार पुत्र नरेश कुमार खत्री पंजाबी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सामाना, पटीयाला पंजाब हाल खैरपुर भवन के पास कमला कॉलोनी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही करने वाली टीम…
पुलिस की टीम में ओमप्रकाश सउनि थाना जेएनवीसी रामकरण सउनि डीएसटी बीकानेर,विजयसिंह हैड कानि थाना जेएनवीसी,रोहिताश भारी हैड कानि,दीपक यादव हैड कानि साइबर सेल बीकानेर,दिलीपसिह हैडकानि साइबर सेल,महावीर हैडकानि,कानदान हैडकानि लखवीन्द्रसिह डीएसटी,सूर्यप्रकाश कानि.देवेन्द्र कानि डीएसटी टीम, कपिल श्योराण कानि पूनम डीआर डीएसटी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
