बीकानेरNidarIndia.com बस से सफर कर रही एक महिला के बैग से सोने के आभूषण चोरी होने का एक मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है।




नोखा के गजसुखेदसर निवासी रामचंद्र बिश्नोई ने इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी दीपिका 12 फरवरी को गंगानगर चौराह से बस में बैठी थी, सफर के दौरान बस परिचालक भंवरलाल बार-बार उसके बैग को दूर ले जाकर अलग स्थान पर रखने के लिए दबाव बना रहा था। आरोप है कि उस बैग से सोने का बाजू, कानों के झूमर, सोने की एक अंगुठी चोरी कर लिए है। पुलिस ने भंवरलाल और एक अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 215
