

Preview YouTube video #@बिजली बिल समय पर जमा कराने वालों को मिला पुरस्कार।

अक्टूबर से दिसंबर तक जिन उपभोक्ताओं ने निर्धारित समय में अपने बिजली बिल का भुगतान किया था, या ऑन लाइन माध्यम से जिन्होंने निर्धारित समय पर ही बिजली बिल, बकाया बिल जमा करवाए थे, उन उपभोक्ताओं को आज पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके लिए उपभोक्ता केन्द्र पर वर्चुअल माध्यम से लॉटरी निकाली गई। इसमें 42 उपभोक्ताओं के घोषित किए गए। बीकेईएसएल सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि ऑनलाईन लकी ड्रॉ निकाल कर विजेता उपभोक्ताओं के नाम घोषित किए।
चौधरी ने बताया कि इस लकी ड्रॉ योजना में प्रथम उपहार के रूप में एक उपभोक्ता को स्मार्ट फोन, ऑनलाइन बिल जमा करने वाले एक उपभोक्ता स्मार्ट फोन, दूसरे उपहार के रूप में पांच उपभोक्ताओं के नाम डिनर सेट के लिए चयनित किए गए। तृतीय पुरस्कार में 35 उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए के ग्रोसरी कूपन दिए जाएंगे।
मिलकर काम करेंगे तो दोनों को होगा फायदा …
इस मौके पर आईजी ओमप्रकाश ने बीकेईएसएल की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर संभावनाओं का शहर है, यहां लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। बिजली कंपनी और नागरिक मिलकर काम करेंगे तो दोनों को फायदा होगा। पॉवर सेक्टर ऐसा क्षेत्र है, जहां यह विकसित होता है वहां स्वत विकास होने लगता है। उन्होंने कहा कि बीकेईएसएल ने बीते पांच साल में उपभोक्ताओं का विश्वास जीता है।
यह सब बेहतर सेवाओं के कारण हुआ है, उन्हें पूरा भरोसा है कि भविष्य में सेवाएं और बेहतर होगी। ओमप्रकाश ने बीकानेरवासियों को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा इनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के एचआर व प्रशासनिक हैड सागर लेखवार ने किया।
यह योजना एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रभावी रही। इन तीन महीनों के दौरान बिजली बिलों का पूर्ण भुगतान करने वाले उपभोक्ता इस योजना में शामिल किए गए। यह स्कीम सरकारी कनेक्शनों पर लागू नहीं थी। ड्रा में 63160 उपभोक्ताओं व विशेष पुरस्कार (ऑनलाइन) श्रेणी में 52019 उपभोक्ता शामिल हुए।
इस योजना में केवल वे ही उपभोक्ता पात्र थे जिन्होंने अपना तीन महीनों का विद्युत बिल ड्यू डेट से पहले जमा कराया और किसी भी प्रकार का एरियर बाकी नहीं रखा था। इस कार्यक्रम में सीईएससी राजस्थान के एचआर व प्रशासनिक हैड अरुणाभा साहा, बीकेईएसएल सीआरएम हैड अर्पण दत्ता, कॉमर्शियल हैड अचिन्य गोस्वामी और कंपनी के अन्य अधिकारी,गणमान्य नागरिक और कंपनी के उपभोक्ता भी मौजूद रहे।
