रेलवे : स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक, ताकि ट्रेन, स्टेशन और रेल परिसर में रहे सुरक्षित... - Nidar India

रेलवे : स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक, ताकि ट्रेन, स्टेशन और रेल परिसर में रहे सुरक्षित…

बीकानेरNidarIndia.com उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के संरक्षा सलाहकारों की ओर से हिसार में स्कूली विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन, परिसर और ट्रेन में सुरिक्षत रहने के लिए जागरुक कार्यक्रम चलाया गया।

इस दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहाजपुर के विद्यार्थियों को संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ट्रेन में सुरक्षित यात्रा करने, रेलवे स्टेशन पर संरक्षा नियमों की पालना करने के सुझाव दिए। साथ ही बच्चों को रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन के नजदीक प्लेटफार्म पर ट्रेन में यात्रा करते समय दिन-प्रतिदिन हो रही

घटनाओं की रोकथाम के लिए कुछ नियम बताएं। इसमें मुख्यतौर पर अवगत कराया कि रेलवे की बंद फाटक के बूम के नीचे ऊपर से कदापि ना निकले, फाटक के बंद होते समय जल्दबाजी में गेट को पार ना करें,गेट से छेड़छाड़ ना करें, चलती ट्रेन में कभी भी नहीं चढ़े और ना ही उतरे, हेडफोन, ईयर फोन लगाकर ट्रेन में चढऩा उतरना नहीं करें, इंजन के आगे सेल्फी लेने की कोशिश ना करें, ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा ना करें,अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार नहीं करें, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए हमेशा पुल, एफओबी आदि का प्रयोग करें, विद्युतीकृत रेलखंड में पतंगबाजी ना करें,मोबाइल पर बात करते समय विद्युतीय रेल खंड के नीचे खड़े नहीं हो सहित मुख्य नियमों से अवगत कराया।

यह हुए शामिल…

कार्यक्रम में 155 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान दिलीप कुमार- मुख्य लोको निरीक्षक,संरक्षा, सुरेंद्र कुमार मुख्य मुख्य लोको निरीक्षक, हिसार, अवधेश प्रसाद मुख्य लोको निरीक्षक,हिसार एवं हरपाल सिंह मुख्य लोको निरीक्षक हिसार ने सावधानियों और नियमों की जानकारी दी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *