बीकानेरNidarIndia.com ऑन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्राइम करने वाले कई तरह के तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। बीकानेर साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल की टीम ने ऐसे ही एक मामले में पीडि़त को उनके रुपए रिफण्ड कराए हैं।




पुलिस के अनुसार मुलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अभिषेक नारायण जोशी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 दिसंबर को उनके पास एक अज्ञात नम्बरों से कॉल आया वो व्यक्ति आर्मी केन्ट से बोल रहा है, केन्ट में क्रिसमिस डे का कार्यक्रम है, उसमें 5 महिलाओं को तैयार करना है, इसके लिए आपके पेटीएम पर भुगतान कर रहा हूं, बस इस दौरान पीडि़त के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 50 हजार 999 रुपए अनाधिकृत रूप से कट गए।
इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद बीकानेर साइबर सेल के प्रभारी देवेन्द्र उनि. के नेतृत्व में प्रदीप कानि. ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में प्रयुक्त केडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया गया। इस कार्रवाई के बाद 14 फरवरी को पीडि़त अभिषेक नारायण जोशी के खाते में 50 हजार 999 रुपए रिफण्ड करवाए गए। इसका मैसेज पीडि़त के पास जब आया तो उसने साइबर सेल कार्यालय पहुंचकर पुलिस का आभार जताया।
