क्राइम : चेन स्नेचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, विशेष टीम और कोटगेट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बदमाश महंगे शौक और नशे की प्रवृत्ति की आदि है... - Nidar India

क्राइम : चेन स्नेचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, विशेष टीम और कोटगेट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बदमाश महंगे शौक और नशे की प्रवृत्ति की आदि है…

बीकानेरNidarIndia.com शांत समझ जाने वाले बीकानेर शहर में अपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। फिर बात लूटपाट की हो, या चोरी की। खासकर महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग करने के मामले सामने आ रहे हैं।

कोटगेट थाना पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन शातिर बदमाशों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। यह आरोपी योजनापुर्ण तरीके से अपनी वारदात को अंजाम देते है। पुलिस टीम ने शहर में 200 से अधिक कैमरों को खंगाला था, इसके बाद चालानशुदा व संदिग्ध लोगों से की पुछताछ, आधुनिक व तकनीकी रूप से चिन्हित किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकारा कि उन्होंने अपने महंगे शोक व नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे।

यहां दिया है अंजाम…

पुलिस के अनसुार मालगोदाम रोड कोयला गली में 06 फरवरी को पीडि़ता मंजू जोशी के साथ अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाडे चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना का विडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था। इस संबंध में पुलिस थाना कोटगेट ने मुकदमा दर्ज करया गया था। इसके बाद प्रकरण का अनुसंधान शुरू किया गया। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आम लोगों में भय सा माहौल बन गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुढानिया के निर्देशन में और वृताधिकारी शहर दीपचंद के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। इन टीमों ने परम्परागत, आधुनिक तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से कार्य शुरू किया।

पुलिस टीम में गोविन्द सिंह पु.नि. थानाधिकारी कोटगेट थाना ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ का कार्य शुरू किया। वहीं डीएसटी टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साइबर सैल कार्यालय ने सभी तकनीकी पहलुओं पर कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने १४ फरवरी को सूचना के आधार पर शहर में टीम मुस्तैद थी, अनुसंधान और सूचनाओं के आधार पर तीन बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।

इन आरोपियों को किया दस्तायाब…

पुलिस की ओर से दस्तायाब किए गए आरोपी आकाश वाल्मिकी पुत्र नौरताराम उम्र 22 वर्ष निवासी पीलीबंगा हाल राजीव नगर बीकानेर, भोजराज नायक पुत्र हरीराम नायक उम्र 18 वर्ष निवासी राजीव नगर और मदन नायक पुत्र विजूराम नायक उम्र 19 निवासी पीलीबंगा हाल राजीव नगर बीकानेर।

मौके की तलाश में कई दिनों से…

पुलिस के अनुसार बदमाश कई दिनों से मौके की तलाश में थे और 06 फरवरी को घटना अंजाम देने की योजना को क्रियान्वित की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। साथ ही पूर्व की घटनाओं के आधार पर यह आरोपी किस गैंग से जुड़े हुए इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *