बीकानेरNidarIndia.com ऑन लाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं बीकानेर पुलिस की साइबर सैल तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई भी कर रही है।




ताजा मामला नोखा के प्रवीण कुमार पुत्र बाबूलाल का है, जिन्होंने एक फरवरी को इस संबंध में साइबर सैल को शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त प्रवीण कुमार ने रिपोर्ट में बताया था कि 01 फरवरी को उसके मोबाइलपर अनाधिकृत लिंक आया जिस पर क्लिक करने पर उसके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 95805.40 रुपए अनाधिकृत रुप से निकल गए।
इसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद साइबर सैल प्रभारी देवेन्द्र उनि. के नेतृत्व मे रविन कानि. ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व युपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड हुई राशि को होल्ड करवाया। उक्त मामले में ११ फरवरी को पीडि़त परिवादी के खाते में 95808.40 रुपए रिफण्ड करवाए गए। इसका मैसेज आने के बाद प्रवीण कुमार ने सीसीआरसी कार्यालय पहुंचकर साइबर सैल का आभार जताया।
