बीकानेरNidarIndia.com पूगल थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी को गला दबाकर मारने के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार ९ फरवरी को देवीलाल पुत्र मंगलाराम उम्र 40 वर्ष जाति जाट निवासी 10-500 डीओडीडी इस आश्य की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी चचेरी बहिन कलावती पुत्री सहीराम जाट आयु 30 साल निवासी 31 केवाईडी तहसील खाजूवाला की शादी वर्ष 2012 में गंगाबिशन पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी 10-300 डीओडीडी पुलिस थाना पूगल के साथ की गई थी।
आरोप है कि कलावती की शादी बाद से ससुराल में ससूर मुलाराम पुत्र खेमाराम, पति गंगाबिशन, देवर तेजाराम तंग परेशान करते और मारपीट भी करते थे। देवीलाल ने पुलिस को बताया कि 08 फरवरी की रात को करीब 9 बजे प्रार्थी को सूचना मिली कि पति गंगाविशन व देवर तेजाराम ने कलावती के साथ मारपीट कर गला दबाकर मार दिया। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान विनोद कुमार आरपीएस, वृताधिकारी वृत खाजूवाला ने शुरू किया।
आईजी ने दिए निर्देश…
मामले की गंभाीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में वृताधिकारी खाजूवाला विनोद कुमार आर. पी. एस. के नेतृत्व में विकास बिश्नोई पुनि थानाधिकारी पूगल, राजेन्द्र कुमार एचसी, नेनूराम कानि. सुरेश कुमार कानि, विनोद कुमार कानि, महेन्द्र कुमार कानि सहित टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मृतका कलावती के पति आरोपी गंगाबिशन पुत्र मूलाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी 10-300 डी.ओ.डी. डी. से गहनता से तकनीकी आधार पर पूछताछ कर उसे गिरफतार किया।