आस्था : मुकाम में 18 फरवरी से भरेगा फाल्गुन मेला, कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश... - Nidar India

आस्था : मुकाम में 18 फरवरी से भरेगा फाल्गुन मेला, कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश…

बीकानेरNidarIndia.com गुरु जम्भेश्वर के समाधि स्थल पर फाल्गुन मेला 18 फरवरी से भरेगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को मुकाम में बैठक लेकर समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने गुरू जम्भेश्वर भगवान के समाधि स्थल पर दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर परिसर में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के महासचिव रूपाराम कालीराणा सोहनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील, उपाधीक्षक पुलिस भवानीसिंह इंदा, उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड सहित अन्य विभागीय अधिकारी साथ रहे। उन्होंने मेले के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था, हवन, यज्ञशाला व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया।

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा कार्यालय भवन में आयोजित बैठक के दौरान बताया गया कि 18 से 22 फरवरी तक भरने वाले मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 6 से 7 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने पुलिस व्यवस्था, पेयजल, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, सडक़ मेंटीनेंस, टेलीफोन, वन, राजस्व, उरमूल डेयरी और परिहवन विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की तैयारी जानी। सोमवती अमावस्या के फाल्गुन मेला की माकूल व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था से सम्बन्धित निंदुवार चर्चा की।

जिला कलक्टर ने कहा कि मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहे। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जलदाय विभाग की ओर से मोटर पम्प जनरेटर, बुस्टर की व्यवस्था के साथ त्वरित मेंटीनेंस सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्र में पूर्णतया शराबबंदी रखी जाए।

चिकित्सा विभाग की ओर से एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम तैनात की जाए। खाद्य सामग्री की नियमित जांच और पॉलिथीन पर प्रतिबंध की पालना करवाई जाए। मेला डयूटी चार्ट में संबंध में महासभा को अवगत करवाया जाए। इस दौरान महासचिव रूपाराम बिश्नोई महासचिव, सोहनलाल बिश्नोई, रामूराम, रामलाल, जुगल मुकाम, राजेन्द्र मुकाम, पूनमचंद आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *