क्राइम : शहर से लेकर गांवों तक चोरों का उत्पात,  पढ़े अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदतों की खबर... - Nidar India

क्राइम : शहर से लेकर गांवों तक चोरों का उत्पात,  पढ़े अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदतों की खबर…

बीकानेरNidarIndia.com जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। पुलिस को धत्ता बताकर चोर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। फिर बात चाहे शहर की या गांवों की। चोर बेधडक़र होकर नकदी, जेवरात पर हाथ साफ कर रहे हैं। चोरी की वारदातों के संबंध में शहर से लेकर ग्रामीण थानों तक में मामले दर्ज हुए हैं।

नया शहर थाना पुलिस…

बंगला नगर निवासी महावीर पुत्र भंवर लाल डूडी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि नौ फरवरी की रात को अज्ञात चोर ने एफसीआई गोदाम के पीछे जसनाथ मंदिर के समीप, बंगलानगर स्थित मकान का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। चोर ने संदुक में रखी नकदी और सोने चांदी के आभूषण व प्लाट के दस्तावेज चोरी कर ले गया। नया शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को सौंपी है।

दुकान से लेपटॉप व नकदी चोरी…

मालियों का मोहल्ला गंगाशहर हाल मेडिकल कॉलेज रोड निवासी अल्ताफ अली पुत्र नवाब अली ने व्यास कॉलोनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अल्ताफ ने पुलिस को बताया कि मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित उनकी नौवल्टी आप्टिकल दुकान पर आठ फरवरी को रात साढ़े ०८ बजे ताला लगाकर वो घर गया था। लेकिन अगली सुबह सात बजे जब वापिस आकर ताला खोला, तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। साथ ही एक एचपी का लेपटॉप, घडिय़ां, बीस हजार रुपए नकद, एक मोबाइल, चांदी की अंगुठी, फैन्सी चश्मे और फ्रेम आदि सामान पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मुकेश को सौंपी है।

मंगलसूत्र व नकदी की चोरी…

नापासर थाने में चोरी का एक मामला मूंडसर निवासी रामनिवास पुत्र उदयराम जाट ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी की सूटकेश में से एक मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक के दो लोंग, एक चांदी की बिच्छुड़ी राजेडू निवासी श्यामसुन्दर पुत्र मालाराम नायक ले गया। पुलिस ने कृष्ण कुमार को जांच सौंपी है।

सोने-चांदी के आभूषण चुराने का आरोप…

सारुण्डा निवासी हरिकिशन सोनी पुत्र भंवरलाल ने पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा आरोप लगाया है कि सारुण्डा निवासी तुलछी देवी पुत्री भंवरलाल परिवादी के घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपए चोरी कर ले गए।

1लाख 80 हजार की नकदी व जेवरात चुराने का अरोप

छत्तरगढ़ थाने में नकदी और जेवरात चुराने का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी खरबारा निवासी महावीर पुत्र केसराराम सोनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि नौ फरवरी की मध्यरात्रि को गांव में स्थित उसकी ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोर अलमारी उठा ले गए, जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपए नकद और 7 किलोग्राम चांदी, 70 ग्राम सोने के आभूषण थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

एक किलो पुरानी चांदी चुराने का आरोप

छत्तरगढ़ निवासी मोनू पुत्र दुलाराम सोनी ने मामला दर्ज कराया है कि नौ फरवरी की मध्यरात्रि को सतासर गांव में ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोर एक किलो पुरानी चांदी, चार डिब्बे से 400-500 ग्राम चांदी की अंगुठियां और बिछुड़ी, 50 ग्राम चांदी का कड़ा, 100-150 ग्राम चांदी पर सोने की पॉलीश का सामान, ३-४ चांदी छत्र, डेढ ग्राम सोने की नथली व कोका पुराने थे जो चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बकरियां चोरी का आरोप…

डूंगरगढ़ थाने में बकरियां चोरी के दो मामले दर्ज हुए है। कल्याणसर निवासी रामकरण पुत्र गणेशराम गोदारा ने अज्ञात के खिलाफ बकरियां व अन्य समान चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं बिग्गाबास निवासी हरीराम पुत्र दानाराम जाट ने भी अज्ञात के खिलाफ बकरियां चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों मामलों में हैडकनि. आवडदान और राकेश कुमार को जांच सौंपी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *