बीकानेर : शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित, शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुआ समारोह, बीकानेर में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान प्रसाद व्यास को मिला सम्मान - Nidar India

बीकानेर : शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित, शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुआ समारोह, बीकानेर में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान प्रसाद व्यास को मिला सम्मान

बीकानेरNidarIndia.com शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को कार्मिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान स्वरूप उन्हें 11 हजार रुपए, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वेटरनरी ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला थे। इस मौके पर उन्होंने सम्मानित होने वाले कार्मिकों की सराहना की। कल्ला ने कहा कि आज समय डिजिटल युग का है। इसका अधिक से अधिक उपयोग करते हुए सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करें।

उन्होंने मंत्रालयिक कार्मिकों को विभाग की रीढ़ बताया। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि विभाग में एक लाख भर्तिया अंतिम चरण में है। वहीं 20 हजार नए पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना भेजी गई है। अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार मीणा, वित्त नियंत्रक संजय धवन, संयुक्त निदेशक(प्रशासन) धर्मेन्द्र जोशी,संयुक्त निदेशक (कार्मिक)अरविन्द व्यास सहित अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेशभर आए 39 मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

बीकानेर से छह कार्मिक सम्मानित…


बीकानेर में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान प्रसाद व्यास सहित छह कर्मचारियों को सम्मान मिला। गौरतलब है कि व्यास पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं। साथ ही चूरू ,कोटा, भरतपुर, उदयपुर के कार्मिक भी शामिल है।

ज्ञात रहे कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रयासों से इस बार सम्मानित होने वाले कार्मिकों को मौके पर राशि का चैक प्रदान किया गया। इसके लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, राजेश व्यास, मदनमोहन व्यास, गिरीराजा शंकर सहित पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से वार्ता कर यह मांग रखी थी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *