बीकानेरNidarIndia.com भाजपा बीकानेर बजट टीम की ओर से शनिवार को व्यास कॉलोनी स्थित कम्प्यूटर सेन्टर पर केन्द्र सरकार की ओर से बीते दिनों पेश किए गए बजट पर चाय पर चर्चा की। इसमें बीकानेर पूर्व के बजट संयोजक कुनाल कोचर ने बताया कि समेकित विकास वाले नए भारत के बजट पर प्रबुद्ध वर्ग के साथ चाय पर चर्चा होनी चाहिए।




इसी कड़ी में यह पहल हुई है। बजट टीम के संयोजक डॉ.सुरेंद्र सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के साथ ही राजस्व व्यय को कम करने और पूंजीगत निवेश को 33 फीसदी बढ़ाकर दस लाख करोड़ करने जैसे मुद्दों पर बात रखी।
कुणाल कोचर ने केंद्रीय बजट में सबकों साथ और सबके विकास के वादे को पूरा करने की बात कही। चर्चा के दौरान इसमें सुधीर केवलिया, एडवोकेट मिलाप चौपड़ा, अमित चौपड़ा, डॉ.सुधा शर्मा, भारत जम्भ, सुमित जैन, अमित कक्कड़ सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने विचार रखें।
