बीकानेरNidarIndia.com प्रदेश का बजट आने वाले दिनों में प्रस्तावित है। इसको लेकर भाजपा नेता डॉ.सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।




पत्र के जरिए शेखावत ने सीएम से मांग की है कि बीकानेर अन्य संभाग मुख्यालय की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ है। अन्तरराष्ट्रीय पाक सीमा पर स्थित संभाग मुख्यालय होने के कारण इस जिले को विशेष बजट दिए जाने की आवश्यकता है।
शेखावत ने बीकानेर नगर विकास न्यास को अपग्रेड करते हुए बीकानेर डेवलपमेंट अथॉरिटी करने, इसके साथ ही बीकानेर में हाई कोर्ट बेंच, ड्राई पोर्ट, फूड पार्क की स्थापना और रेल फाटकों की समस्या का निस्तारण, जयपुर रोड पर बसी 52 कॉलोनियों और शहर के आसपास की ग्राम पंचायतों को बीकानेर नगर निकाय की सीमा में शामिल करते हुए निगम सीमा बढ़ाने की मांग की है।
साथ ही मास्टर प्लान के पेराफेरी क्षेत्र में बसी हुई कॉलोनियों के निवासियों को भी पट्टे दिए जाने, पब्लिक पार्क में स्थित गंगा थियेटर और सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के लिए पुनरुद्धार करने के लिए बजट जारी करने, बीछवाल में प्रस्तावित बॉयोलॉजिकल पार्क को विकसित करने, प्रमुख राजमार्गों को बाईपास तक 6 लेन करने, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आबादी के अनुपात में महात्मा गांधी स्कूल खोलने और राजस्थानी भाषा को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिए जाने की मांग पत्र के जरिए उठाई है।

