क्राइम : मारपीट कर अपहरण करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कोलायत पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : मारपीट कर अपहरण करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कोलायत पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com कोलायत थाना क्षेत्र बीते माह हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को लक्ष्मण सिंह नामक व्यक्ति ने थाने में उपस्थित होकर इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि प्रार्थी के भाई के साथ आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट की और उसकी गाड़ी के साथ भी तोडफोड की, साथ ही उसके भाई का अपहरण कर ले गए, इस प्रकरण को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यावाई के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार और अरविन्द विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक वृत्त कोलायत के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी बलवन्त कुमार (उनि) ने टीम का गठन किया।

इस दौरान आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस की टीम ने आरोपी देवी सिंह पुत्र माधुसिंह जाति राजपूत उम्र 36 साल निवासी हिराई की ढाणी, मनोहरसिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी हिराई की ढाणी, घेवरसिंह पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी हिराई की ढाणी, कोलायत को दस्तयाब कर आरोपी से अनुसंधान के बाद गिरफतार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह टीम रही सक्रिय…

आरोपियों को गिरफ्तार करने में बलवन्त कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत, विरेन्द्र सिंह सउनि लखपत सिंह हैडकानि, रामस्वरुप कानि, रामदास कानि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *