बीकानेरNidarIndia.com शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार चोरों ने एक्सरे गली स्थित एक निजी क्लिनिक को अपना निशाना बनाया है।




क्लिनिक के संचालक अन्नत कुमार राठी ने सदर थाने में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि दो फरवरी रात को भीनासर निवासी पंकज मारु पुत्र शिवराज ने प्रार्थी कि एक्स रे गली स्थित खुशी न्यूरो साइक्याट्री सेन्टर क्लिनिक से 1 लाख 60 हजार रुपए और करीब ३ लाख रुपए की दवाइयां चोरी कर ले गया।
पुलिस ने मामला दर्ज सउनि तनेरावसिंह को जांच सौंपी है।
Post Views: 84
