
बीकानेरNidarIndia.com जबलपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीरन्दाजी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर के छात्र पवन गाट ने उमदा प्रदर्शन किया।
पवन ने जोड़ीदार के साथ कम्पाउंड मिक्स टीम स्पर्धा ने इस जोड़ी ने फाइनल में महाराष्ट्र की जोड़ी को 152 के मुकाबले 156 के अंकों से हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल व बीकानेर का नाम रोशन किया।
शाला के प्रधानाचार्य नरेश पोपली, शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा, उमेश बोहरा, मनफूल सियाग,राज कुमार गोदारा ने पवन को उज्ववल भविष्य की शुभकानाएं दी।
Post Views: 89
