बीकानेरNidarIndia.com आंखो में मिर्ची डालकर लूट की वारदातों को अंजाम देने के दो अलग-अलग मामलों में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को शहर में मुलसा-फुलसा पान भंडार के संचालक के साथ घर जाते समय रास्ते में अलसुबह कोतवाली क्षेत्र में आखों में मिर्ची पाउण्डर डाल कर दो अज्ञात लोगों ने लूट का प्रयास किया था। इसके बाद उसी दिन दोपहर में थाना सदर क्षेत्र के गजनेर रोड स्थित हीरा ज्वैलर्स नाम की दुकान में दो अज्ञात लोगों ने घुसकर दुकान मालिक से सोने की अंगुठी दिखाने के बहाने अंगुठी को लेकर दुकान मालिक की आंखों में मिर्ची पाउण्डर डालकर लूट कर भाग गए।
इसके बाद दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार और अमित बुडानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शालिनी बजाज वृताधिकारी वृत सदर के सुपरविजन व लक्ष्मण सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। विशेष टीम व थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज, होटल, धर्मशाला की चैकिंग कर अज्ञात मुल्जिमानो के बारे में आसुचना संकलित कर सूचना के आधार पर उक्त घटनाओ को अंजान देने वाले अज्ञात आरोपियों को तकनीकी सहायता से ट्रेस आउट किया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रियजीत व गोविन्द को दस्तयाब किया। उक्त आरोपियों से पुछताछ में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर 03 फरवरी को पुलिस थाना सदर ने गिरफ्तार किया है। घटना स्थल की तस्दीक व माल बरामदगी के प्रयास आरोपियों से किए जा रहे हैं।


महज 21 साल के है लुटरे…
लूट के प्रयास में पकड़े गए आरोपियों में प्रियजीत पुत्र मुखराम उम्र 21 साल जाति जाट निवासी, संसारदेसर छतरगढ़ और दूसरा गोविन्द पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 21 साल जाति जाट निवासी वार्ड नम्बर 03 खोडाला कालू है। गौरतलब है कि शहर में दिन-दहाड़े लूटपाट की घटनाएं इन दिनों में बढ़ती जा रही है। पुलिस के प्रयास के बावजूद इस तरह के असामाजिक तत्व अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
यह टीम रही सक्रिय…
आरोपियों को पकडऩे में जगदीश प्रसाद सउनि पुलिस थाना सदर, सुरेन्द्र कुमार सउनि, सुरेन्द्र कुमार हैडकानि लाखाराम कानि, ईमीचन्द कानि, जगदीश कानि ने भागीदारी निभाई। साथ ही नानुराम हैडकानि कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर (तकनीकी सहयोग) योगेन्द्र हैडकानि पुलिस थाना कोतवाली (आसुचना संकलन) में सक्रियता दिखाई।
