

बीकानेरNidarIndia.com अवैध हथियारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हथियार माफिया बेखौफ अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं।
पुलिस अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ कर रही है, इसके बावजूद अवैध हथियार के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। नया शहर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध हथियार रखने पर सुरेन्द्र ङ्क्षसह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, वृत्ताधिकारी उप अधीक्षक दीपचंद के सुपरविजन में नया शहर थाने के प्रभारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में अवैध हथियार माफियाओं की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम व थाना नयाशहर टीम ने कार्रवाई की है। विश्वसनीय सुत्रो से सुचना मिली थी कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र समुन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी राजियासर, जिला चूरू जो हाल में जेपी कोलोनी, बजरंग धौरा, बीकानेर में रहता है, वहं बङी कब्रिस्तान के पास चुंगी रोङ पर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।
इस पर नया शहर थाना के देवाराम हैडकानि के नेतृत्व में एक टीम ने निगरानी शुरू की। इस दौरान टीम को संदिग्ध युवक सुरेन्द्र सिंह दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस जब्त किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
