बीकानेरNidarIndia.com बीकेईएसएल की ओर से ६ फरवरी को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान मारुती वुलन, वी. के. वुलन, पूजा वुलन, कोठारी इण्डस्ट्रीज, बी.डी. वुलन किशन उद्योग, गायत्री वुलन किशनलाल श्याम सुन्दर उद्योग, पुगल 132 केवी जीएसएस, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।




यहां 3 से 5 बजे तक बाधित…
वहीं दोपहर 03:00 से शाम 05:00 बजे तक टाईगर लोंगी, सचदेवा उद्योग, लक्ष्मी उद्योग, एम. एल वुलन, तिरूपति मशीन, लक्ष्य एन्टरप्राईजेज, बी.ओ. वुलन, भारत पैकेजिंग, हनुमान फुड, प्रेम भुजिया, आर. एस. फुड, अग्रवाल इण्डस्ट्रीज, गिरीराज इण्डस्ट्रीज, डागा इण्डस्ट्रीज, पवन गर्ग उद्योग, शान्ति उद्योग, रामजी फुड, पुगल 132 केवी जीएसएस, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया का क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
