बीकानेर : एमजीएसयू का दीक्षांत समारोह 24फरवरी को, समारोह की रूपरेखा तैयार... - Nidar India

बीकानेर : एमजीएसयू का दीक्षांत समारोह 24फरवरी को, समारोह की रूपरेखा तैयार…

बीकानेरNidarIndia.comमहाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय सप्तम दीक्षान्त समारोह 24 फरवरी को राज्यपाल एवं कुलाधिपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।

दीक्षान्त समारोह को लेकर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा की ओर से समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित समिति के प्रभारियों से विभिन्न कार्यो को समयबद्ध सम्पादित करने एवं समारोह को भव्य बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया।

बैठक में विभिन्न समिति के प्रभारियों से विचार कर दीक्षान्त समारोह आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। यह दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बने ऑडिटोरियम में पहलीबार होगा।

दीक्षान्त प्रभारी डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2020 में स्नाातक और स्नाातकोत्तर के अंतिम वर्षो की कक्षा में उत्तीर्ण 111990 अभ्यर्थियों को उपाधि और 01 जनवरी से 31 दिसम्बर की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके 28 अभ्यर्थियों को विद्या वाचस्पति उपाधि प्रदान की जाएगी। शिक्षा संकाय की छात्रा स्वीटी सुथार को कुलाधिपति पदक, कला संकाय की छात्रा सोहा शर्मा को कुलपति पदक एवं अंतिम वर्षो की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 57 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक राज्यपाल एवं कुलाधिपति को प्रदान किए जाएंगे।

दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमेन, बी.ओ.जी. ऑफ आई.आई.टी.(आई.एस.एम.), धनबाद एवं आई.आई.टी, मण्डी प्रो. पे्रमव्रत, विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री, डॉ. बी.डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री एवं विधायक-बीकानेर पश्चिम, गोविन्दराम मेघवाल, आपदा मंत्री, राजेन्द्र सिंह यादव, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा राज्यमंत्री सरकार को आमंत्रित किया गया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *