बीकानेरNidarIndia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल में अब जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन होगा। लालगढ़ स्टेशन से लूणकरणसर खंड का 72.222 रूट किलोमीटर और 86.668 ट्रैक किलोमीटर का रेल विधुतीकरण कार्य पूरा हो चुका है।




मंगलवार को प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर राजेश मोहन ने निरीक्षण किया गया। इसके बाद विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल लूणकरणसर स्टेशन से लालगढ़ स्टेशन तक सेक्सनल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया गया, ज्योकि सफल रहा।
इस दौरान राजेश मोहन ने लालगढ़ स्टेशन से लूणकरणसर स्टेशन के मध्य स्थित एलसी गेट नं 147 एवं एलसी गेट नं 146, दुलमेरा स्टेशन एवं जामसर स्टेशन पर पावर सब स्टेशन, कानासर स्टेशन एवं बामन वाली स्टेशन पर यार्ड का निरीक्षण, दुलमेरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही कर्व नंबर – 65 का एवं 33 केवी ओवर हेड लाइन लाइन का ट्रेक क्रोसिंग और 132 केवी ओवर हेड लाइन का ट्रेक क्रोसिंग और 11 केवी पावर लाइन का निरीक्षण किया, साथ ही जामसर स्टेशन के आगे स्थित आरओबी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर राजेश मोहन, मुख्य परियोजना निदेशक, रेल विद्युतीकरण जयपुर, पीएल मीना, मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर राजीव श्रीवास्तव, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर जगदीश चौधरी, उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर (सीएसपी) ओपी मीना, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर लालगढ़-लूणकरणसर प्रोजेक्ट इंचार्ज, अजय कुमार शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) एलडी गौतम, उम मुख्य इंजीनियर(सिविल) जितेन्द्र पाल, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर भगत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


