बीकानेरNidarIndia.com जिले में लूट-पाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन दहाड़े छीना-झपट्टी, लूट कर घटनाएं हो रही है। सोमवार को नया शहर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।




जानकारी के अनुसार कोठारी अस्पताल के समीप गैस सिलेण्डर विक्रेता से दिन दहाड़े दो युवक उसका बैग छीनकर ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
हलांकि इस संबंध में किसी तरह की रिपोर्ट अभी तक थाने में दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस ने लूट की वारदात की पुष्टि की है, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उस बैग में कितने रुपए थे। पुलिस भी छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि शांत समझे जाने वाले बीकानेर शहर की तासीर लगातार बदल रही है।
अपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। खासकर लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है। राह चलते लोगों के बैग छीनने, महिलाओं के गले से चेन छीनने सहित कई घटनाएं हो चुकी है। बीते दिन गजनेर रोड पर एक ज्वैलरी की दुकान में लूट का प्रयास किया गया था, बदमाशों ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउण्डर फैंक कर लूटपाट की कोशिश की, तो चेन स्नेचिंग की घटनाएं भी हो रही है। सर्दी के मौसम में चोर भी सक्रिय है।


