क्राइम : बाइक चोरी के शातिर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 25 मोटरसाइकिल, नापासर थाना पुलिस कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : बाइक चोरी के शातिर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 25 मोटरसाइकिल, नापासर थाना पुलिस कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। शातिर चोर वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इससे चोरी की 25 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को हैड कांनिस्टेबल कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी कर बीकानेर रोड भारतमाला पुलिस के समीप पहुंचे, तो एक मोटरसाइकिल सवार आया उसको रोका तो बाइक के पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी, चैसिस नं. आधे घिसकर मिटाए हुए थे, इस पर चालक से कागजात के बार में पूछताछ की गई, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

नाम पता पूछा तो उसने भागने की कोशिश की इस दौरान पूछा तो बताया कि उसके पास यह मोटरसाइकिल बीकानेर से एफसीआई गोदाम के पीछे ईमित्र के पास से चोरी की गई है। इस कारण भागना चाहता था, पुलिस ने नाम पूछा तो उसने अपना नाम सीताराम पुत्र नारायणराम जाति जाट (लेघा) उम्र 24 साल निवासी सिनियाला तहसील नोखा बताया। मोटरसाइकिल हीरो कम्पनी की स्प्लेण्डर प्लस, काले रंग की है, इसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं है। उक्त आरोपी सीताराम ने मोटरसाइकिल के चैसिस नम्बर घिसकर मिटाना का अपराध किया है, इसके चलते उसे गिरफतार किया गया। मामला दर्ज कर अनुसंधान संतोष नाथ सउनि के सुपुर्द किया गया।

स्वीकार की 25बाइक चोरी…

मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशानुसार व शालिनी बजाज आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नापासर महेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में बाइक चोरों की धरपकड़ क़े लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत गिरफ्तार आरोपी सीताराम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने विभिन्न स्थानों से 25 बाइक उठाई है।

कहां से कितनी चोरी…


बीकानेर – 10, श्रीडूंगरगढ- 05, देशनोक – 03, मैनसर पुलिस थाना जसरासर- 02 और जोधासी नागौर- 05 कुल 25 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर गिरफतारशुदा आरोपी सीताराम से सभी मोटरसाइकिल 25 उसकी ईतला अनुसार बरामद की जा चुकी है।  मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *