जयपुरNidarIndia.com उत्तरी हवाओं के चलते प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। सक्रांति के बाद से ही सर्दी सितम ढाह रही है। कई जिलों में तापमान माइनस पर चला गया है, जिससे बर्फ जमने लगी है।
बीकानेर सहित कई जिलों में शीत लहर चल रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सूर्य उदय होने के बाद भी सर्द हवा शूल की तरह चुभ रही है। दोपहर में तल्ख धूप निकलने लेकिन सर्द हवा से निजात नहीं मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार से बारिश का दौर शुरू हो सकता है, साथ ही 30 जनवरी तक बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को माउंट आबू, जोबनेर, चूरू, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकार्ड किया गया है।
आबू में आज लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार चूरू में माइनस 0.5, फतेहपुर में -2.3 सेल्सियस , बीकानेर 1.9, पिलानी 2.7, हनुमानगढ़ 2, करौली 2 और फलौदी में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शाम ढलते ही चेतन होते है धूणे…
बीकानेर में सर्द हवा का दौर चल रहा है। ऐसे में भीतरी परकोटे में गली-मोहल्लों में शाम ढलने के साथ ही पारम्परिक धूणे(अलाव) चेतन हो जाते हैं। लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं, बीते दिनों सूरज नहीं निकलने की स्थिति में दिन में भी अलाव जलाने पड़े।